Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Breaking News : भाटापारा के रियल इस्पात स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट, काम के दौरान 4 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत

CG Breaking News , रायपुर/भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा क्षेत्र से एक दर्दनाक औद्योगिक हादसे की खबर सामने आई है। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार सुबह डीएससी कोल कीलन (DSC Coal Kiln) में अचानक भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

CG NEWS : नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य से रेल सेवा बाधित,14 यात्री ट्रेनें 31 जनवरी तक रद्द

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्ट इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके के साथ ही गर्म कोयला और मलबा आसपास फैल गया, जिससे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया गया और मजदूर जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।

हादसे के दौरान गर्म कोयले की चपेट में आने से कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका गहन उपचार किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे प्लांट को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमों ने भी पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया।

प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या सुरक्षा मानकों में लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। श्रम विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है और प्लांट प्रबंधन से आवश्यक दस्तावेज तलब किए गए हैं।

About The Author