Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Breaking News : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल गंभीर रूप से घायल

CG Breaking News , जगदलपुर। बस्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल (51 वर्ष) द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने से मंगलवार सुबह जगदलपुर में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने शहर के स्टेट बैंक चौक स्थित अपने निवास पर धारदार औजार से खुद पर हमला कर लिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल ले जाया गया।

CGBSE Practical Exam : प्रैक्टिकल एग्जाम में गैरहाजिर रहने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा दूसरा मौका

अस्पताल सूत्रों के अनुसार सुमित्रा बघेल के हाथ, पेट और गले में गहरी चोटें आई हैं। अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती किया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी है और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि बेहतर इलाज और विशेष जांच के लिए उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के प्रयास के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुमित्रा बघेल ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर सुमित्रा बघेल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विधायक लखेश्वर बघेल भी लगातार अस्पताल में मौजूद रहकर डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ले रहे हैं।

About The Author