बिलासपुर- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में स्थित एक तीन मंजिला दुकान के ऊपर के माले में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसपर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित M.K बैग नामक दुकान के ऊपर माले में लगी, जहां दुकान मालिक का परिवार रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बैग की दुकान, तीसरी मंजिल पर गोदाम और बीच के फ्लोर पर दुकान मालिक का परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज होने से आग भड़क उठी, जो तेजी से दुकान और फैक्ट्री तक फैल गई। आग की लपटें और धुएं के गुबार ने आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आगजनी में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



More Stories
TET Exam : TET एग्जाम गाइडलाइन अपडेट ड्रेस कोड उल्लंघन पर परीक्षा केंद्र से लौटाए जाएंगे उम्मीदवार
Raipur Election Observer : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रायपुर के IAS और IPS अधिकारियों की तैनाती, आयोग ने जारी किया आदेश
CG News : हीरापुर रोड स्थित प्री-स्कूल में बच्चों को कमरे में बंद करने का आरोप, वीडियो से मचा हड़कंप