बिलासपुर- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में स्थित एक तीन मंजिला दुकान के ऊपर के माले में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसपर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित M.K बैग नामक दुकान के ऊपर माले में लगी, जहां दुकान मालिक का परिवार रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बैग की दुकान, तीसरी मंजिल पर गोदाम और बीच के फ्लोर पर दुकान मालिक का परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर के पाइप में लीकेज होने से आग भड़क उठी, जो तेजी से दुकान और फैक्ट्री तक फैल गई। आग की लपटें और धुएं के गुबार ने आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आगजनी में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



More Stories
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार
Chhattisgarh Polo Team : CM विष्णु देव साय ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक