Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG BREAKING : चैतन्य बघेल की रिहाई के दौरान कांग्रेसियों की आतिशबाजी से महिला पत्रकार घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता चैतन्य बघेल की रिहाई के दौरान जश्न का माहौल उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई आतिशबाजी में एक महिला पत्रकार घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

CG NEWS : रायगड़ा–विजयनगरम सेक्शन में अपग्रेडेशन कार्य, छत्तीसगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चैतन्य बघेल की रिहाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो गए और आतिशबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान एक पटाखा महिला पत्रकार के पास आकर फट गया, जिससे वह घायल हो गई। घायल पत्रकार को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घटना को लेकर पत्रकार संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि जश्न के नाम पर लापरवाही बरती गई, जिससे एक मीडियाकर्मी को चोट पहुंची। वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

About The Author