छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को बिलासपुर हाईकोर्ट से दोनों मामलों (ईडी और ईओडब्ल्यू) में जमानत मिलने के बाद आज रायपुर सेंट्रल जेल से रिहाई हुई। करीब 170 दिनों बाद जेल से बाहर आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
0 जन्मदिनों का अनोखा संयोग: गिरफ्तारी से रिहाई तक
चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई 2025 को उनके जन्मदिन पर भिलाई निवास से गिरफ्तार किया था। आज उनके पोते विवांश का जन्मदिन है और इसी खुशी के दिन चैतन्य की रिहाई हुई। भूपेश बघेल ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कहा, “भाजपा के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
Aaj Ka Rashifal : 26 दिसंबर 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? राशि अनुसार जानें आज शुक्रवार का राशिफल
0 खुद कार चलाकर बेटे को लाने पहुंचे भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल खुद अपनी कार ड्राइव करके रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे और बेटे को लेने गए। उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चारणदास महंत भी मौजूद थे। जेल गेट खुलते ही भावुक पल देखने को मिले।
0 जेल के बाहर उमड़ी भारी भीड़, कंधों पर उठाया चैतन्य को
जेल के बाहर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता और समर्थक जुटे थे। चैतन्य के बाहर निकलते ही जोरदार नारे लगे, मिठाइयां बांटी गईं और समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठाकर स्वागत किया। जेल से घर तक का रास्ता भीड़ से जाम हो गया, वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
0 कांग्रेस में जश्न का माहौल
भूपेश बघेल के रायपुर निवास पर भी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। रिहाई को कांग्रेस ने न्याय की जीत बताया, जबकि मामला अभी जांच और ट्रायल के अधीन है। यह घटना छत्तीसगढ़ की सियासत में नया उत्साह भर गई है।



More Stories
CBI Investigation : CBI की रडार पर टामन सिंह सोनवानी की पत्नी, NGO के जरिए वसूली का आरोप
Chhattisgarh Weather : कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर
CG NEWS : नए साल में महंगाई का झटका’ घरेलू LPG सिलेंडर 11 रुपये महंगा