Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG BREAKING : नए साल के जश्न से पहले दहला मंदसौर, व्यस्त इलाके में फायरिंग से तीन लोगों की मौत

मंदसौर। नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच मंदसौर शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित एक मकान के भीतर अचानक गोलियां चलने की आवाजें गूंजीं, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। कुछ ही देर में यह खबर फैल गई कि मकान के अंदर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की आयु में आज सुबह 6 बजे तोड़ा दुनिया से आखिरी सांस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

About The Author