सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुम्हारी मोड़ के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस पर चर्च में की प्रार्थना, दिया सद्भाव और शांति का संदेश
मृतकों में एक कांग्रेस नेता और दूसरा पेशे से शिक्षक बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा देर रात हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं नशे में वाहन चलाने की आशंका भी जताई जा रही है।



More Stories
Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू
CG News : जशपुर में शिक्षक के घर लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता