Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Accident News : MLA के बेटे की कार ने मारी ठोकर, अग्रसेन धाम चौक के पास भीषण हादसा

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार ने जानलेवा रूप दिखाया है। अग्रसेन धाम चौक के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

CG News : धर्मांतरण पर विवाद खड़गांव के घोटिया में बुजुर्ग के अंतिम संस्कार पर हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना में शामिल कार एक विधायक के बेटे की बताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About The Author