रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले तीन दिनों में राज्य के तीन अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में कुल तीन लोगों की मौत हुई है।
रायपुर में एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अंबिकापुर में ऑटो सवार अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गया और हादसे में उसकी जान चली गई। वहीं, दुर्ग जिले में एक युवक को हाईवा ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मृतकों के शवों का पंचनामा तैयार किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसों में बढ़ोतरी को लेकर जनता में सुरक्षा और वाहन नियमों के पालन को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।



More Stories
CG NEWS : 11 शिक्षकों को निलंबित, विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा पर सवाल, रायपुर-रायगढ़ से दो सनसनीखेज मामले सामने आए
GGU कुलपति को हटाने की मांग तेज, साहित्यकार के अपमान पर भड़का आक्रोश