Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Accident : CG में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रैक्टर से गिरकर मासूम की दर्दनाक मौत

CG Accident , राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिजेपार में एक मासूम बच्चे की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत करते हुए ट्रैक्टर चालक ने बच्चे के शव को खाद के गड्ढे में दफना दिया, ताकि घटना को छिपाया जा सके।

Bilaspur Railway Update : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 14 जनवरी तक रद्द

मृतक मासूम की पहचान प्रभात अरकरा के रूप में हुई है, जो ग्राम बिजेपार का निवासी था। जानकारी के अनुसार, प्रभात किसी काम से ट्रैक्टर पर सवार था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घबरा गया और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसने शव को खेत में बने खाद के गड्ढे में छिपा दिया।

कई घंटों तक जब मासूम घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। बच्चे के पिता ने अपने पुत्र के लापता होने की सूचना छुरिया थाने में गुम इंसान के रूप में दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को घटना से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर ट्रैक्टर और उसके चालक की भूमिका संदेह के घेरे में आई।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी चालक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खाद के गड्ढे से मासूम प्रभात का शव बरामद किया। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author