मुंगेली: राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मुंगेली जिले में एसीबी (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी. एसीबी ने बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को 54,000 रुपये की रिश्वत (Bribe Case) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Caught Red-Handed) किया है.
तेलीबांधा पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेता को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, ग्राम फंदवानी (मुंगेली) निवासी ललित सोनवानी हाल ही में 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने 5 जुलाई को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान के बदले बृजेश सोनवानी ने 61,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी. शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई. सत्यापन के दौरान आरोपी अकाउंटेंट पहले ही 7,000 रुपये ले चुका था.
इसके बाद ट्रैप (Red Handed Trap) की योजना बनाई गई और आज शेष राशि 54,000 रुपये लेने के लिए आरोपी को तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे पर बुलवाया गया. जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.
एसीबी (ACB Action) ने आरोपी से पूरी रिश्वत राशि जब्त कर ली है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
ACB Raid In CG : 7 महीने में 6वीं कार्रवाई
गौरतलब है कि एसीबी ने पिछले 7 महीनों में मुंगेली जिले में 6वीं कार्रवाई की है. इससे पहले स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी ट्रैप कार्रवाई हो चुकी है. एसीबी सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी.
More Stories
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य
Nursing Admission 2025 : राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी