बस्तर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा के पास बुधवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच 8 घंटे तक मुठभेड़ चली. जवानों ने 3 महिला और 1 पुरुष नक्सली को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की है. मौके से एसएलआर, इंसास समेत चार हथियार भी बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, जवानों को गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी कोपरशी वन क्षेत्र (गढ़चिरौली-नारायणपुर बॉर्डर) में छिपे होने की गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी. इसके बाद तलाशी अभियान के लिए गढ़चिरौली पुलिस की C-60 यूनिट और CRPF की QAT टीम रवाना की गई.
खराब मौसम के बीच जवानों की टीम उस क्षेत्र में पहुंचकर तलाश अभियान चला रही थी, इसी दौरान नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. दोनों तरफ से 8 घंटे तक गोलीबारी होती रही. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 महिला और 1 पुरुष को मार गिराया. सर्चिंग के बाद मौके से एसएलआर, इंसास और 303 रायफल समेत 4 हथियार बरामद किए गए. फिलहाल इलाके में बाकी नक्सलियों की तलाश जारी है. भारी बारिश ने ऑपरेशन में जवानों की चुनौतियों को बढ़ा दिया है.



More Stories
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी