रायगढ़ 4 अप्रैल 2025। रायगढ़ जिले में एक किशोरी के साथ अलग-अलग समय पर तीन लड़को द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी के प्रेग्नेंट होने के बाद इस घटना का खुलासा हो सका। बाल कल्याण समिति की टीम द्वारा पीड़ित नाबालिग का बयान दर्ज करने के बाद इस सनसनीखेज घटना की सचचाई सामने आयी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी युवको के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग साल 2023 में घर में बिना कुछ बताए कहीं निकल गई थी। इसी दौरान तिलगा में रहने वाले 19 साल के रविन्द्र चैहान से उसका संपर्क हुआ। रविन्द्र उसे अपने घर ले गया और दो दिनों तक रखने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को घर लाकर छोड़ दिया और फिर दोबारा मिलने नहीं आया।
पीड़िता ने खुलासा किया कि इसी दौरान साल 2024 में सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग की पहचान ओड़िसा में रहने वाला दीपक बोदला से हुई। दीपक रायगढ़ में आकर गुरूद्रोण स्कूल के पीछे किराए के मकान में रहते हुए निजी संस्थान में काम कर रहा था। दोनों की मुलाकात हुई और करीब एक सप्ताह तक दीपक ने नाबालिग को अपने घर में रखा और दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उधर नाबालिग के बार-बार घर से चले जाने के कारण उसके परिजन भी उसकी खोजबीन नहीं कर रहे थे।
गर्भवती होने के बाद नाबालिग अपने घर जाने के बजाए मंदिर के पास बैठकर नारियल बेचकर जीविका चला रही थी और रेलवे स्टेशन में सोती थी। इस दौरान फिर से नाबालिग की पहचान आईटीआई क्षेत्र में रहने वाले शिवा पटनायक नामक युवक से हो गया। आरोपी शिवा ने किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया। इसके बाद करीब एक माह तक उसे अपने साथ रखा। इस दौरान उसने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसे पता चला कि वह करीब 7 माह की गर्भवती है।
जिसके बाद आरोपी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शांदी करने से इंकार कर दिया। अस्पताल में नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी चाईल्ड लाईन को दी गई। चाईल्ड लाईन की टीम ने इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी। ऐसे में बाल कल्याण समिति ने जब नाबालिग का काउसंलिंग किया, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद बाल कल्याण समिति द्वारा किए गए आवेदन पर महिला थाना में तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
More Stories
धक्का-मुक्की पर भड़कीं कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, सुरक्षा कर्मियों को लगाई फटकार, वीडियो वायरल
Aaj Ka Rashifal 10 July 2025: गुरु पूर्णिमा के दिन इन 5 राशियों पर बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा, जानें मेष से मीन तक सभी का हाल
भाजपा प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन : तीन सत्रों के साथ होगा समापन, CM साय बोले- वरिष्ठ नेताओं से मिला मार्गदर्शन भविष्य के लिए लाभकारी…