बिलासपुर: बिलासपुर-सकरी रोड पर बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पेड़ से चिपक गई और उसमें सवार चारों लोग घंटों तक अंदर फंसे रहे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, घुरू निवासी रामेश्वरी मानिकपुरी और बेलतरा के धौंरा मोड़ की रहने वाली सरोज राज मुंगेली नाका चौक के पास ढाबा सिंह होटल में काम करती हैं। दोनों की दोस्ती घुरू निवासी जय यादव और रितेश श्रीवास्तव से थी। बुधवार रात होटल का काम खत्म करने के बाद चारों ने घूमने का प्लान बनाया। इसके बाद रितेश अपनी कार लेकर आया और दोनों युवतियों के साथ जय यादव को लेकर कोटा रोड की ओर निकल पड़ा।
करीब रात 2:30 बजे वे शहर लौट रहे थे। तभी सकरी-बिलासपुर रोड पर उनकी कार के सामने अचानक मवेशी आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जोरदार टकरा गई।
More Stories
Good news for the people of the state : छत्तीसगढ़ में घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश
Daamaad hatyaakaand : दामाद ने ससुर पर फेंका बम, ससुर की मौत, सास गंभीर रूप से घायल
Terror of Elephants: हाथी के खतरे के चलते स्कूलों में छुट्टी, ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह