रायपुर, 30 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
जानकारी के अनुसार, बैठक में चालू खरीफ सीजन के दौरान खाद की उपलब्धता को लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों से खाद की कमी की शिकायतें मिलने के बाद सरकार इस मसले को गंभीरता से ले रही है। ऐसे में कृषि विभाग द्वारा खाद वितरण की रणनीति और आपूर्ति व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।
इन विषयों पर भी हो सकती है चर्चा :
-
राज्य के विभिन्न विभागों के बजट अनुमोदन
-
बेरोजगारी भत्ता योजना की समीक्षा
-
नवीन औद्योगिक परियोजनाओं को स्वीकृति
-
युवाओं के लिए स्वरोजगार प्रोत्साहन योजनाएं
-
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा
विधानसभा सत्र से पहले हो रही इस कैबिनेट बैठक को नीतिगत निर्णयों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार द्वारा औपचारिक रूप से लिए गए निर्णयों की घोषणा किए जाने की संभावना है।
More Stories
हर तरफ चीख-पुकार… राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की इमारत गिरने से 6 बच्चों की मौत
रायपुर: कांग्रेस का आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन शुरू, VIP रोड पर तगड़ी पुलिस तैनाती
CG News : रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, तहसील कार्यालय में ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप