Cabinet Meeting रायपुर, 9 अक्टूबर 2025 | नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में साय कैबिनेट की अहम बैठक सम्पन्न हुई। सुबह 11:30 बजे शुरू हुई इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
Absconding history sheet : फरार हिस्ट्रीशीटर ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ रील बनाकर फैलाई दहशत
बैठक का मुख्य आकर्षण गौ माता को “राजमाता” घोषित करने का प्रस्ताव रहा, जिस पर मंत्रिमंडल में व्यापक चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, सरकार इस प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक रुख में है और जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने सार्वजनिक मंच से संकेत दिया था कि छत्तीसगढ़ भी महाराष्ट्र की तर्ज पर यह बड़ा कदम उठाएगा।
Heated debate between trolls and fans : दीपिका पादुकोण के हिजाब लुक ने मचाई हलचल
इसके अलावा, आगामी राज्योत्सव 2025 को भव्य और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध बनाने को लेकर भी कैबिनेट ने कई प्रस्तावों पर सहमति जताई। राज्य के पारंपरिक कला, लोकसंस्कृति और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की संभावना है।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार