रायपुर : राजधानी रायपुर में अवैध कब्जे पर एक बार फिर से नगर निगम ने Bulldozer कार्रवाई की है।
सोमवार को गोगांव क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में मेन रोड किनारे बनी दर्जनों दुकानों पर प्रशासन ने अचानक Bulldozer चलवा दिया। इस दौरान दुकानों के सामने नाली के ऊपर बने पाटे को भी तोड़ दिया गया। निगम की इस कार्रवाई का बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया। मौके पर पुलिस और नगर निगम अधिकारियों के साथ दुकानदारों की तीखी बहस, गाली-गलौज और झूमाझटकी भी हुई। वहीं कांग्रेस नेता पंकज शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ का विरोध किया।
स्थानीय दुकानदारों ने बातचीत करते हुए बताया कि चुनींदा दुकानों पर ही Bulldozer कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय निवासी राम साहू ने आरोप लगाया कि कई भाजपा नेताओं की दुकानें भी वहां हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। गोगांव इलाके के वार्ड क्रमांक 3 में यह कार्रवाई की गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा दुकानों के सामने हिस्से को तोड़ा गया।
स्थानीय दुकानदार लोकेश साहू ने कहा कि Bulldozer कार्रवाई से पहले किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया, न ही कोई जानकारी दी गई। सीधे बुलडोजर लाया गया और तोड़फोड़ कर दी गई। उन्होंने कहा कि ये सभी दुकानें रोज खुलती हैं और इन्हीं से लोगों का जीवन-यापन चलता है। इनमें चाय-पकौड़ी, कपड़े, मोबाइल, टीवी, पंखे आदि की दुकानें शामिल हैं। सभी मध्यमवर्गीय परिवारों की दुकानें हैं।
उन्होंने कहा कि हम इस कार्रवाई का जमकर विरोध करते हैं। बिना सूचना दिए की गई इस कार्रवाई के खिलाफ हम लगातार विरोध करेंगे।
पुरंदर मिश्रा और भावना बोहरा में से कौन 1 बनेगा मंत्री?:अटकलों का बाज़ार गर्म
More Stories
CGPSC Civil Judge Exam: CGPSC सिविल जज परीक्षा में 6 सवाल हटाए गए, फाइनल मॉडल आंसर जारी
Good news for the people of the state : छत्तीसगढ़ में घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश
Daamaad hatyaakaand : दामाद ने ससुर पर फेंका बम, ससुर की मौत, सास गंभीर रूप से घायल