नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV Maruti Victoris ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। अगर आप भी इस SUV के बेस वेरिएंट LXI को खरीदने की योजना बना रहे हैं और 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद गाड़ी घर लाना चाहते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि हर महीने आपको कितनी EMI चुकानी होगी।
Maruti Victoris की कीमत
Maruti Suzuki की ओर से Victoris को कई वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसका बेस वेरिएंट LXI है, जिसकी
एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये रखी गई है।
Keshkal Accident : रफ्तार का कहर केशकाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत
अगर इस SUV को दिल्ली में खरीदा जाता है तो इसमें
-
करीब 1.05 लाख रुपये RTO चार्ज,
-
लगभग 51 हजार रुपये इंश्योरेंस,
-
और 10,499 रुपये TCS चार्ज जोड़ने होंगे।
इन सभी खर्चों के बाद Maruti Victoris की ऑन-रोड कीमत करीब 12.16 लाख रुपये हो जाती है।
2 लाख डाउन पेमेंट के बाद कितना होगा लोन?
अगर ग्राहक 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो उन्हें करीब
10.16 लाख रुपये का ऑटो लोन लेना होगा।
कितनी बनेगी हर महीने की EMI?
अगर बैंक से यह लोन 7 साल (84 महीने) के लिए और 9% सालाना ब्याज दर पर लिया जाता है, तो
Maruti Victoris के बेस वेरिएंट की EMI करीब 16,300 से 16,500 रुपये प्रति माह आ सकती है।
हालांकि, EMI बैंक, ब्याज दर और लोन अवधि के हिसाब से कम-ज्यादा भी हो सकती है।



More Stories
EV को लेकर बड़ा फैसला, अक्टूबर 2026 से इलेक्ट्रिक कारों में आवाज अनिवार्य
Toyota Urban Cruiser Ebella हुई पेश, 543 KM रेंज के साथ एंट्री टोयोटा की पहली BEV SUV, दमदार बैटरी और प्रीमियम फीचर्स से लैस
Maruti Grand Vitara : बजट में फिट बैठेगी यह SUV, जानें सिग्मा वेरिएंट का फाइनेंस और ऑन-रोड प्राइस