Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में EOW–ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी से RI प्रमोशन परीक्षा में धांधली के आरोप पर 20 ठिकानों पर छापे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) बनने की परीक्षा में कथित धांधली के गंभीर आरोपों के बाद आज तड़के EOW और ACB की संयुक्त टीमों ने राज्यभर में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। अचानक हुई इस रेड से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

KVS NVS teacher recruitment : केंद्रीय व नवोदय विद्यालय में बंपर भर्ती—TGT, PGT, PRT सहित 14,967 पद खाली, 14 नवंबर से आवेदन शुरू

सूत्रों के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद सहित प्रदेश के कई जिलों में करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है। ये रेड उन पटवारियों, अधिकारियों और कर्मचारियों पर केंद्रित है, जिन पर प्रमोशन परीक्षा में अनियमितताओं का लाभ लेने, भ्रष्टाचार या हेराफेरी के आरोप लगे हैं।

डिजिटल रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त

छापेमारी के दौरान टीमों ने कई स्थानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और संदिग्ध सामग्री जब्त की है। शुरुआती जांच में कई अहम सुराग मिलने की बात भी सामने आ रही है।

हलकों में हड़कंप, कार्रवाई बढ़ सकती है

EOW–ACB की इस एक्शन के बाद राजस्व विभाग और प्रशासनिक हलकों में खासी बेचैनी और मची हुई है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई और भी विस्तार ले सकती है और आने वाले दिनों में कई और अधिकारियों-कर्मचारियों पर शिकंजा कस सकता है।

About The Author