Categories

January 8, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Border-2 Movie : 40 दिन तक असली सैनिकों के साथ किया युद्ध सीक्वेंस शूट

Border-2 Movie , मुंबई। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर-2’ को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इसी बीच फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता वरुण धवन ने अपनी शूटिंग से जुड़ा एक दर्दनाक लेकिन प्रेरणादायक अनुभव साझा किया है। वरुण ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

Border-2 Movie : 40 दिन तक असली सैनिकों के साथ किया युद्ध सीक्वेंस शूट

वरुण धवन ने खुलासा किया कि ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने करीब 40 दिन तक असली भारतीय सैनिकों के साथ समय बिताया और उनके साथ शूटिंग की। इस दौरान उन्हें सैनिकों की दिनचर्या, अनुशासन और कठिन परिस्थितियों में काम करने के अनुभव को बेहद करीब से देखने और महसूस करने का मौका मिला। अभिनेता के मुताबिक, फिल्म को ज्यादा यथार्थवादी बनाने के लिए निर्देशक ने उन्हें सैनिकों की तरह ही रहने, चलने और अभ्यास करने को कहा था।

शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट

वरुण ने बताया कि इस इंटेंस शूटिंग के दौरान उन्हें रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से (टेलबोन) में गंभीर चोट लग गई थी। इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी और दर्द सहते हुए अपने सीन पूरे किए। अभिनेता ने कहा कि जब वह असली जवानों को हर हाल में ड्यूटी निभाते देखते थे, तो उन्हें अपने दर्द की परवाह ही नहीं रहती थी।

असली जवानों के साथ काम करना रहा भावुक अनुभव

अभिनेता ने यह भी कहा कि असली सैनिकों के साथ रहना उनके लिए बेहद भावुक और गर्व से भरा अनुभव था। उन्होंने बताया कि जवानों की कहानियां, उनका जज्बा और देश के लिए समर्पण देखकर उन्हें अपने किरदार को निभाने की नई प्रेरणा मिली। वरुण के मुताबिक, यही वजह है कि ‘बॉर्डर-2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि देश के जवानों को सलाम करने की एक कोशिश है।

About The Author