Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Border 2 Collection : रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, 24 घंटे में बिके 53 हजार से ज्यादा टिकट

Border 2 Collection :  1971 के भारत–पाक युद्ध पर आधारित सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आते ही इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा ने महज 24 घंटे में ऐसी कमाई कर ली है, जिसे जानकर बाकी फिल्मों के मेकर्स भी हैरान हैं।

 रिपोर्ट के अनुसार, 19 जनवरी से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में सिर्फ 24 घंटे के भीतर 53 हजार 526 टिकट बिक चुके हैं। ऑनलाइन टिकट बिक्री से फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 1 करोड़ 69 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़ा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ के एडवांस बुकिंग कलेक्शन से कई गुना ज्यादा बताया जा रहा है। जहां ‘धुरंधर’ के सिर्फ 9 से 10 हजार टिकट ही पहले दिन बिके थे और कलेक्शन लगभग 34 लाख रहा था।

शहरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स
‘बॉर्डर 2’ को नेशनल चेन में फिलहाल 7,257 शोज मिले हैं, जिन्हें डिमांड बढ़ने के साथ और बढ़ाया जा सकता है। फिल्म को सबसे शानदार रिस्पॉन्स असम से मिला है, जहां शुरुआती 24 घंटों में ही रिकॉर्ड टिकट बिक्री दर्ज की गई। इसके अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में भी एडवांस बुकिंग काफी मजबूत रही है।

स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलर, वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना अधिकारी निर्मलजीत सिंह सेखों, अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर एम.एस. रावत की भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राना और आन्या सिंह भी अहम किरदारों में दिखाई देंगी।

‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को, यानी गणतंत्र दिवस से ठीक तीन दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग के आंकड़े यह साफ संकेत दे रहे हैं कि सनी देओल की यह फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।

Border 2 Collection
Border 2 Collection

About The Author