Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Boat Accident: कौड़ियाला नदी में नाव हादसा, ग्रामीणों में डर और शोक

Boat Accident बहराइच | 30 अक्टूबर 2025| उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। 22 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई, जिसमें अब तक 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 8 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से ही इलाके में हड़कंप और मातम का माहौल है।

Raipur Storyteller Controversy : पति को पहले से थी रिश्ते की जानकारी, महिला के पति ने रंगे हाथों पकड़ा

 14 घंटे से रेस्क्यू जारी

हादसा गुरुवार सुबह हुआ था। सूचना मिलते ही SSB, SDRF, NDRF और स्थानीय गोताखोरों की करीब 50 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। पूरी रात 5 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि तेज धारा और कम रोशनी के कारण रात में रेस्क्यू में कठिनाइयाँ आईं, लेकिन सुबह से फिर से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Labor Policy: ड्राफ्ट श्रम नीति में प्राचीन ग्रंथों का उल्लेख, मनुस्मृति को लेकर विवाद तेज

 परिवारों का दर्द — “रातभर इंतजार में आंखें खुली रहीं”

लापता लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कई परिवार पूरी रात नदी किनारे टकटकी लगाए बैठे रहे। एक परिजन ने बताया —

“सुबह काम पर जा रहे थे, नाव पलटने की खबर मिली तो सब कुछ खत्म हो गया।”

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सुरक्षा इंतज़ामों की कमी का आरोप भी लगाया है।

 अफसर मौके पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी, आयुक्त और आईजी मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारी खुद रातभर बचाव कार्य की निगरानी करते रहे। डीएम ने कहा कि लापता लोगों को जल्द खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।“सर्च ऑपरेशन जारी है, किसी भी कीमत पर किसी की जान जाने नहीं दी जाएगी,” — डीएम बहराइच

About The Author