नई दिल्ली/अमरावती। भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी मिली है। इस बार धमकी स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे गए एक पत्र के माध्यम से उनके अमरावती स्थित कार्यालय में मिली।
सूत्रों के अनुसार, पत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए राणा और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। इस घटना के बाद नवनीत राणा ने तत्काल राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
CG BREAKING NEWS: तीन मंत्रियों के OSD बदले गए, जीएडी ने जारी किया आदेश
शिकायत के बाद अमरावती अपराध शाखा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राणा के आवास पहुंचकर पूछताछ की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा पत्र किस पते से भेजा गया और इसमें किसकी संलिप्तता हो सकती है, इसकी जांच की जा रही है। पत्र को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
बता दें कि इससे पहले भी नवनीत राणा को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। वह अक्सर अपने बयानों और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रुख के कारण सुर्खियों में रहती हैं।



More Stories
Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का ‘एक्टिंग राष्ट्रपति’ घोषित किया, दुनिया भर में मचा हड़कंप
Vijay Hazare Trophy : 21 छक्कों से 303 रन ठोकने वाले सरफराज खान की उंगली टूटी, क्वार्टरफाइनल से बाहर
Income Tax : केंद्र सरकार टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के लिए नए इनकम टैक्स कानून की तैयारी में