Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bilaspur Train Accident : रेल हादसे पर सख्त हुई रेलवे बोर्ड, बिलासपुर डीआरएम हटाए गए

Bilaspur Train Accident ,बिलासपुर। 4 नवंबर को बिलासपुर के पास लाल खदान में हुए भीषण रेल हादसे के मामले में रेलवे बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर मंडल के डीआरएम सहित दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह कदम कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आने के बाद उठाया गया है, जिसमें “Error in Train Operation” यानी ट्रेन संचालन में गंभीर खामी को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया है।

EOW Probe Custom Milling : कस्टम मिलिंग घोटाले में EOW ने किया बड़ा खुलासा, करोड़ों की अवैध वसूली का संचालन उजागर

गौरतलब है कि 4 नवंबर को खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल के टकराने से हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक रहा था। घटना में लोको पायलट विद्यासागर सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे। हादसे के बाद रेलवे के शीर्ष स्तर पर जवाबदेही तय करने की मांग उठने लगी थी।

सीआरएस की जांच में पाया गया कि ट्रेन संचालन एवं सिग्नलिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मानकों का पालन ठीक से नहीं किया गया, जिसके चलते यह गंभीर दुर्घटना हुई। रिपोर्ट मिलते ही रेलवे बोर्ड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीआरएम बिलासपुर और संबंधित दो बड़े अधिकारियों को उनके पदों से हटाते हुए स्थानांतरित कर दिया है।

रेलवे बोर्ड द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरे रेल मंडल में सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसी घटनाओं में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इधर, हादसे में मृतकों के परिजनों ने रेलवे की इस कार्रवाई का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग भी दोहराई है। जांच टीम अपनी विस्तृत अंतिम रिपोर्ट जल्द ही रेलवे बोर्ड को सौंपेगी, जिसके आधार पर और भी कार्रवाई हो सकती है।

About The Author