Bilaspur Train Accident ,बिलासपुर। 4 नवंबर को बिलासपुर के पास लाल खदान में हुए भीषण रेल हादसे के मामले में रेलवे बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर मंडल के डीआरएम सहित दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह कदम कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आने के बाद उठाया गया है, जिसमें “Error in Train Operation” यानी ट्रेन संचालन में गंभीर खामी को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया है।
गौरतलब है कि 4 नवंबर को खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल के टकराने से हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक रहा था। घटना में लोको पायलट विद्यासागर सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे। हादसे के बाद रेलवे के शीर्ष स्तर पर जवाबदेही तय करने की मांग उठने लगी थी।
सीआरएस की जांच में पाया गया कि ट्रेन संचालन एवं सिग्नलिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मानकों का पालन ठीक से नहीं किया गया, जिसके चलते यह गंभीर दुर्घटना हुई। रिपोर्ट मिलते ही रेलवे बोर्ड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीआरएम बिलासपुर और संबंधित दो बड़े अधिकारियों को उनके पदों से हटाते हुए स्थानांतरित कर दिया है।
रेलवे बोर्ड द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरे रेल मंडल में सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसी घटनाओं में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इधर, हादसे में मृतकों के परिजनों ने रेलवे की इस कार्रवाई का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग भी दोहराई है। जांच टीम अपनी विस्तृत अंतिम रिपोर्ट जल्द ही रेलवे बोर्ड को सौंपेगी, जिसके आधार पर और भी कार्रवाई हो सकती है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान