Bilaspur Train Accident , बिलासपुर रेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव बुधवार को विभिन्न अस्पतालों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती घायल यात्रियों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साव ने मरीजों से बात करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
डॉक्टरों से ली उपचार की जानकारी
अस्पताल पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और चिकित्सा अधिकारियों से घायलों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को इलाज में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गंभीर रूप से घायल मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
“राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी” – अरुण साव
डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार हादसे में घायल सभी यात्रियों की मदद के लिए पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री स्वयं इस घटना की निगरानी कर रहे हैं और लगातार राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे हैं।”
अस्पताल प्रशासन को दिए जरूरी निर्देश
मुलाकात के दौरान अरुण साव ने अस्पताल प्रबंधन और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने घायलों के परिवारजनों को भी भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
मरीजों और परिजनों ने जताया आभार
उप मुख्यमंत्री के इस दौरे से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिली। परिजनों ने कहा कि सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता से उन्हें रोसा मिला है कि उनके प्रियजनों का सही उपचार होगा।



More Stories
CG : छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप जारी, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, आदेश जारी
Disease Outbreak : दूषित पानी का कहर दूसरे गांव में फैल रही बीमारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Chhattisgarh High Court decision : छत्तीसगढ़ हाई-कोर्ट ने पिता को अविवाहित बेटी का भरण-पोषण और शादी का खर्च देने का आदेश बरकरार रखा