बिलासपुर: बिलासपुर में पुलिस ने मध्यप्रदेश के सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इन सटोरियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए लूडो किंग गेम ग्रुप बनाया है, जिसमें मोबाइल के जरिए हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने रिहायशी कॉलोनी स्वर्णिम इरा में दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा है।
छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग के 295 पदों पर भर्ती, ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
आरोपियों के पास से पांच मोबाइल पर करीब 20 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन और हिसाब-किताब लिखा हुआ है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश से आकर कुछ युवक यहां ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मुखबिर लगाकर पुख्ता जानकारी जुटाई, तब पता चला कि सट्टेबाजों ने सट्टा खिलाने के लिए नया तरीका अपनाया है। आरोपी वाट्सऐप पर ग्रुप बनाकर श्याम लूडो किंग नाम से लूडो गेम खिला रहे हैं, जिसके माध्यम से हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं।
पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी जुटाई तब यह भी पता चला कि सरकंडा के स्वर्णिम इरा कॉलोनी के एक मकान में मध्यप्रदेश से युवक आकर रह रहे हैं। पुलिस ने वहां दबिश दी, तब खाईवाल राहुल छाबड़ा पकड़ा गया, जो मूलत: मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला है। वह एक सप्ताह पहले ही यहां आया था। उसने स्वर्णिम इरा कॉलोनी में मकान किराए में लिया था, जहां अपने दोस्त सुमित चंदवानी,ओमप्रकाश नगवानी मोहित बर्मन के साथ मिलकर सटोरियों को ऑनलाइन लूडो प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता था। आरोपियों ने वाट्सऐप पर श्याम लूडो किंग के नाम पर ग्रुप भी बनाया था, जिसमें सटोरियों को जोड़कर उन्हें कोड उपलब्ध कराता था।



More Stories
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े