रायगढ़: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी द्वारा गठित साइबर सेल और विभिन्न थानों की विशेष टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें बाइक चोर गिरोह के सरगना राजा खान समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
40 लाख रुपए से अधिक की बाइक जब्त
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी की 52 दुपहिया वाहन जब्त की हैं, जिनका वर्तमान में बाजार मूल्य 40 लाख रुपए से अधिक आंका गया है। ये वाहन रायगढ़ और आसपास के इलाकों से चोरी किए गए थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य सुनसान जगहों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों से बाइक चुराते थे और उन्हें दूर-दराज के इलाकों में कम कीमत पर बेच देते थे।
साइबर सेल की अहम भूमिका
इस ऑपरेशन में साइबर सेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए गिरोह के सदस्यों की पहचान की और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी। इसके बाद विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
रायगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे भी इस तरह के संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर