bike hit a pole कोरबा, 28 सितंबर 2025 | कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार तीन युवक टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराए।
हादसे की पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब जांच का अहम हिस्सा बनी है।
घटना का विवरण:
मृतक की पहचान अमन जांगड़े (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पाली क्षेत्र का निवासी था। वहीं घायल युवकों में जोहार सिंह का इलाज कटघोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल युवक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक 28 सितंबर को किसी कार्य से कटघोरा गए थे और शाम करीब 5 बजे वापस लौट रहे थे। इस दौरान रजकम्मा टोल नाके पर उन्होंने बैरियर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार में बाइक चलाना जारी रखा। बाइक असंतुलित होकर करीब 50 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट पोल से टकरा गई।
CG : जबरन किडनैपिंग, फिर गोडाउन में पिटाई: वाहन मालिक समेत 3 आरोपी सलाखों के पीछे
स्थानीय लोगों ने दी मदद:
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर एकत्र हो गए और 112 आपातकालीन सेवा एवं एम्बुलेंस को सूचना दी गई। तीनों घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा ले जाया गया, जहां अमन को मृत घोषित कर दिया गया।
More Stories
CBSE Pattern: सीबीएसई पैटर्न अपनाएगा माशिमं, बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव तय
Bijapur Naxalite Attack :मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली वारदात की जिम्मेदारी
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर