Categories

January 29, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bijapur Naxal Encounter : सुबह-सुबह बीजापुर के जंगलों में चली गोलियां, मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, IED का जखीरा बरामद

Bijapur Naxal Encounter , बीजापुर — छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में दो बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। तलाशी के दौरान जवानों ने कई IED बम बरामद किए, जिन्हें मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। यह खबर डेवलपिंग स्टोरी के रूप में सामने आई है।

CG News : ब्रिज से 30 टन लोहा गायब होने के बाद कोरबा में रेलवे पटरी भी काट ले गए चोर

मुठभेड़ कैसे हुई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीजापुर के अंदरूनी जंगल क्षेत्र में सुबह सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला। कुछ देर चली गोलीबारी के बाद दो नक्सली मौके पर ढेर हो गए। इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान रास्तों और जंगल की पगडंडियों में दबाकर रखे गए IED बम मिले। बम निरोधक दस्ते ने इन्हें वहीं नष्ट किया। अधिकारियों का कहना है कि इन IED का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

ग्राउंड से आवाज

“इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है। विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया है। जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।”
— पुलिस अधिकारी, बीजापुर जिला

इलाके पर असर, आगे क्या

मुठभेड़ के बाद उसूर और भोपालपटनम से लगे जंगल क्षेत्रों में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है। फिलहाल मुख्य सड़कों पर आवाजाही सामान्य है, लेकिन अंदरूनी मार्गों पर निगरानी सख्त कर दी गई है। बीजापुर जिला पिछले कुछ वर्षों से नक्सल विरोधी अभियानों का केंद्र रहा है। प्रशासन का फोकस IED नेटवर्क तोड़ने पर है, ताकि आम ग्रामीणों और सुरक्षाबलों की जान को खतरा न रहे।

About The Author