Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bijapur IED Blast : जंगल में बिछाई गई IED बनी हादसे की वजह, किशोर अस्पताल में भर्ती

Bijapur IED Blast , बीजापुर | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर माओवादियों की हिंसक साजिश का मामला सामने आया है। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरचोली में माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर IED के विस्फोट में एक ग्रामीण किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

Raipur Central Jail : रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

जंगल की ओर गया था किशोर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी राम पोटाम (15 वर्ष), पिता स्वर्गीय लच्छु पोटाम, सोमवार सुबह रोजमर्रा के काम से लेंड्रा–कोरचोली जंगल क्षेत्र की ओर गया हुआ था। इसी दौरान अनजाने में उसका पैर माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया।

विस्फोट में पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त

IED विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि किशोर का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में किशोर को बाहर निकाला। खून से लथपथ किशोर को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर

किशोर की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट से पैर में गहरी चोट आई है और लंबे इलाज की जरूरत पड़ सकती है। घटना के बाद परिवार में रोना-बिलखना मचा हुआ है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू

घटना की सूचना मिलते ही गंगालूर थाना पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि जंगल क्षेत्र में और भी प्रेशर IED लगाए गए हो सकते हैं। सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों से जंगल क्षेत्र में न जाने की अपील की है।

About The Author