बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां ताड़पाला बेस कैंप से निकली कोबरा 206, सीआरपीएफ 229, 153 और 196 बटालियन तथा बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह सामग्री नक्सलियों द्वारा केजीएच तलहटी क्षेत्र में छिपाई गई थी।
Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर हमला, धमकी-तोड़फोड़ और लूट की घटना से हड़कंप
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
सूत्रों के अनुसार, नक्सली इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में करने की योजना बना रहे थे। लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण यह मंसूबा नाकाम हो गया। बरामद सामग्री में बड़ी मात्रा में IED, जिलेटिन, डेटोनेटर और तारें शामिल हैं।
सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुआ विस्फोटक
सुरक्षाबलों ने गश्त और सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जांच की। इस दौरान मिट्टी में दबाकर रखे गए विस्फोटक और अन्य नक्सल सामग्री को बरामद किया गया।
इलाके में अब भी तलाशी जारी
संयुक्त टीम अब भी आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है, ताकि किसी और छिपे ठिकाने या विस्फोटक की जानकारी मिल सके।बीजापुर एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग और इंटेलिजेंस ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।



More Stories
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”