Bihar विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने चालू वित्त वर्ष के लिए लगभग ₹57,946.72 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इसके तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने दिन भर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
25 जुलाई तक चलेगा सत्र, चुनाव से पहले का आखिरी अधिवेशन
Bihar विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि यह सत्र आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा सरकार का अंतिम सत्र होगा, जो 25 जुलाई 2025 तक चलेगा। उन्होंने सभी पक्षों से सदन की सुचारु कार्यवाही में सहयोग की अपील की। पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के तहत भाकपा (माले) लिबरेशन के विधायकों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अनुपूरक बजट क्या होता है?
अनुपूरक बजट तब पेश किया जाता है जब आम बजट के बाद सरकार को अतिरिक्त फंड की आवश्यकता महसूस होती है। यह बजट किसी योजना में अतिरिक्त खर्च के लिए लाया जाता है। मसलन, किसी योजना के लिए पहले ₹500 करोड़ स्वीकृत किए गए थे, लेकिन आगे चलकर ₹300 करोड़ की और आवश्यकता पड़ी, तो इसके लिए अनुपूरक बजट का सहारा लिया जाता है।
Bihar चुनाव 2025: NDA बनाम महागठबंधन
राज्य में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। मुकाबला एक ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और अन्य दलों के महागठबंधन तथा दूसरी ओर NDA (भाजपा-जदयू) के बीच होगा। इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी चुनावी रण में है।
read also:ED के खिलाफ कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी आज, चेंबर ने समर्थन देने से किया इंकार, बताई यह वजह…
More Stories
वंदे भारत एक्सप्रेस Ticket Booking, में रेलवे का Revolutionary decision, अब आखिरी मिनट की यात्रा भी बनी आसान
Reliance Industries’ biggest quarterly profit ever: अप्रैल-जून में 78% उछाल के साथ ₹26,994 करोड़ का लाभ
Byju’s फाउंडर का बड़ा कदम: Glass Trust और अन्य पर $2.5 अरब का मुकदमा ठोकने की तैयारी, जानें पूरा मामला