दंतेवाड़ा जिले के बचेली में NMDC माइनिंग AGM और उनकी पत्नी पर एक 13 साल की बच्ची ने मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि ये दंपती बिहार से बच्ची को घर का काम करने के लिए 8 हजार रुपए मंथली सैलरी के हिसाब से बचेली लेकर आए थे। लेकिन उसे प्रताड़ित करते थे।
इसलिए वह घर से भाग गई। फिलहाल बच्ची अभी पुलिस थाने में है। चाइल्ड लाइन की टीम बच्ची का बयान ले रही है। जिसके बाद पुलिस मामले की FIR दर्ज करेगी। मामला बचेली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र रंजन भारती NMDC माइनिंग में AGM हैं। उनकी पत्नी दंतेवाड़ा सेंट्रल बैंक में पदस्थ है।
शनिवार की रात घर से भागी
पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात बच्ची घर से रोते बिलखते कहीं चली गई थी। आज सुबह शहर के लोगों ने उसे देखा। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया। प्रारंभिक पूछताछ में बच्ची ने बताया कि, वो बिहार की रहने वाली है। घर का काम करवाने के लिए पति-पत्नी लेकर आए थे। मुझे प्रताड़ित करते थे। इसलिए घर से भाग गई।
FIR करने की तैयारी में पुलिस
इस मामले की जांच कर रहे ASI गोवर्धन निर्मलकर ने कहा कि, चाइल्ड लाइन की टीम बयान ले रही है। जिसके बाद पुलिस मामले के संबंध में FIR दर्ज करेगी। AGM को भी पुलिस थाना बुलाया गया है। वहीं इस संबंध में AGM का पक्ष जानने उन्हें कॉल किया लेकिन उनका नंबर बंद बताया।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में