Bihar assembly elections बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग आज यानी सोमवार, 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करेगा। इसको लेकर आयोग ने शाम 4 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें मतदान और मतगणना की तारीखों के साथ-साथ चुनावी प्रक्रिया की पूरी रूपरेखा सामने रखी जाएगी।
Bastar Dussehra murder: त्योहार में तब्दील हुआ मातम, पसरा मैदान में युवक की हत्या से सनसनी
बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में संविधानिक प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग को इससे पहले चुनाव संपन्न कराना अनिवार्य है।
छठ पर्व के बाद चुनाव कराने की मांग
राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि चुनाव की तारीखें अक्टूबर के अंत में मनाए जाने वाले छठ पर्व के बाद रखी जाएं। छठ बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है और इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने घर लौटते हैं। दलों का मानना है कि इस समय चुनाव होने से मतदाता भागीदारी में वृद्धि होगी।
Fraud :फ्रॉड के ‘मास्टरमाइंड’ नेता समेत 4 अरेस्ट, करोड़ों की ठगी का खुलासा
पिछली बार तीन चरणों में हुआ था चुनाव
2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के दौरान हुए थे, और सुरक्षा कारणों से तीन चरणों में मतदान कराया गया था। हालांकि, इस बार स्थिति सामान्य है और कुछ राजनीतिक दलों ने एक ही चरण में मतदान कराने की मांग की है। आज चुनाव आयोग यह भी साफ कर देगा कि इस बार चुनाव कितने चरणों में होंगे।
More Stories
Jammu And Kashmir Encounter : सेना और पुलिस की टीमों ने आतंकियों की साजिश नाकाम की
महंगाई दर में बड़ी गिरावट, अगस्त में 2.07% से घटकर 1.54%
Ceasefire In Gaza : ट्रंप की शांति योजना से हमास और इजरायल में सहमति