Categories

January 8, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Big Victory For Central Security Forces : सुकमा में बड़ी कामयाबी 26 नक्सली हुए आत्मसमर्पण, 7 महिला कैडर भी शामिल

सुकमा।’ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के ‘पूना मार्गेम’ (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान को बड़ी सफलता मिली है। अभियान से प्रेरित होकर कुल 26 माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 7 महिला कैडर भी शामिल हैं।

Chhattisgarh Budget 2026-27 : आज से मंत्रालय में मंत्री स्तरीय बजट चर्चा, 9 जनवरी तक चलेगी बैठक

सूत्रों के मुताबिक, ये नक्सली मुख्य रूप से आंध्र-ओडिशा बॉर्डर क्षेत्र में सक्रिय थे। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने लंबे समय से इलाके में हथियारबंद गतिविधियों में हिस्सा लिया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से माओवादी नेटवर्क को गंभीर झटका लगा है और इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने वालों को सरकारी पुनर्वास कार्यक्रमों में शामिल कर सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

About The Author