BIG NEWS : महासमुंद | 6 दिसंबर 2025| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्राम सेनभाठा के रहने वाले 65 वर्षीय किसान मनबोध गांडा ने कथित रूप से टोकन नहीं कटने की समस्या से परेशान होकर अपने ही गले पर ब्लेड चला लिया। किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी जारी है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार किसान मनबोध गांडा सुबह करीब 8 बजे गाय चराने घर से निकले थे। इसी दौरान खेत में उन्होंने अपने गले पर ब्लेड से वार कर लिया। गले से अचानक खून बहता देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।परिजनों और ग्रामीणों की मदद से 112 एंबुलेंस बुलाई गई, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें महासमुंद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहाँ से अब उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है।
क्यों उठाया किसान ने ऐसा कदम?
ग्रामीणों के अनुसार किसान पिछले कुछ दिनों से टोकन नहीं कटने की समस्या से परेशान चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी तनाव ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया, जिसके चलते उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और वास्तविक कारण सामने आने बाकी हैं।
गाँव में दहशत और चिंता का माहौल
घटना की खबर फैलते ही पूरे गाँव में दहशत और चिंता की लहर दौड़ गई। कृषि कार्य में लगातार आ रही दिक्कतों और प्रक्रियाओं में देरी को लेकर किसानों में पहले से ही नाराजगी थी, और इस घटना से असंतोष और बढ़ गया है।
पुलिस कर रही है जांच
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार –
-
किसान अकेले खेत में थे
-
घटना आत्मनुकसान (self-harm) का मामला प्रतीत हो रही है
-
वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद होगी



More Stories
JP Nadda Statement : ‘कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाया’, जांजगीर में बोले जेपी नड्डा
AI Cyber Crime : कोरबा में एआई तकनीक का खतरनाक दुरुपयोग, नाबालिग की आपत्तिजनक सामग्री वायरल
राजधानी रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार