Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

“भिलाई में बड़ी सुविधा: अब सिर्फ 1 रुपये में एक्स-रे, विधायक रिकेश के कार्यालय में योजना का शुभारंभ”

भिलाई। भिलाई के शहरी क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के निवासी अब मात्र 1 रुपये में एक्स-रे करवा सकेंगे। यह सुविधा 14 जनवरी से शुरू होगी।

विधायक रिकेश सेन ने शांति नगर स्थित अपने कार्यालय में इस योजना का शुभारंभ किया। विधायक ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में सुलभता प्रदान करना है और गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए मेडिकल खर्च में राहत देना है।

Obstruction In SDM’S Action In Marwahi : अवैध धान तस्करी के दौरान बोलेरो चालक गिरफ्तार

विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया।

इस योजना के तहत, भिलाई के निवासी अपने किसी भी एक्स-रे की जांच केवल 1 रुपये में करवा सकेंगे।

About The Author