Bhilai Accident , दुर्ग। भिलाई शहर में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक जर्जर बिल्डिंग की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे एक युवक दब गया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संवेदनशीलता व साहस का परिचय देते हुए बिना किसी रेस्क्यू टीम का इंतजार किए युवक की जान बचा ली।
Train Canceled : रेलवे का बड़ा फैसला, तकनीकी और परिचालन कारणों से 7 ट्रेनें रद्द
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस बिल्डिंग की दीवार गिरी वह काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी। अचानक दीवार गिरते ही पास में खड़ा युवक मलबे की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवक मलबे में दब चुका था। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रेस्क्यू टीम का इंतजार नहीं किया और स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर रेस्क्यू होने से उसकी जान बच सकी।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने सराहना की। लोगों का कहना है कि अगर थोड़ी भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल पुलिस और नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। नगर निगम को जर्जर बिल्डिंग को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर शहर में भवन सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता की जरूरत को उजागर कर दिया है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान
CG BREAKING : दंतेवाड़ा में सनसनीखेज वारदात’ सुकमा केDSP पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, आरोपी हिरासत में