थुडरम, हिट 3 और डाकू महाराज के बाद अब तेलुगु सिनेमा की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। हाल ही में साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार राज किया है। चाहे मोहनलाल की एल2 एम्पुरान हो या सूर्या की रेट्रो, इन फिल्मों ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। अब नई फिल्म भैरवम की बारी है, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से पहले ही खूब प्रशंसा मिल चुकी है।
भैरवम 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विजय कनकमेडलाके के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म श्रीनीवास बेलमकोंडा, नारा रोहित और मंचू मनोज कुमार जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली है। IMDb ने इस फिल्म को 8.7 की उच्च रेटिंग दी है और दर्शकों-क्रिटिक्स दोनों की तरफ से इसे काफी सराहा जा रहा है।
View this post on Instagram
जहां फिल्म को लेकर तारीफें हो रही हैं, वहीं इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। भैरवम के पहले दिन रिलीज होने पर इसका कोई बड़ा क्लैश नहीं था, केवल हॉलीवुड फिल्म कराटे किड लेजेंड्स के साथ रिलीज हुई थी, जो भैरवम को पीछे छोड़ने में नाकाम रही। सैकनिल्क के अनुसार, भैरवम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।



More Stories
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR
Prabhas Flop Movie : हॉरर-कॉमेडी में प्रभास का एक्सपेरिमेंट क्यों बन गया बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा झटका
Anupam Kher : फिटनेस के मामले में 56 साल के रवि किशन को भी दी कड़ी टक्कर