BCCI की सेलेक्शन कमेटी, जो फिलवक्त है, उसमें बदलाव होने जा रहा है। हालांकि कुछ सदस्य इसके जारी रहेंगे, लेकिन कुछ बदल जाएंगे। इस बीच खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा को इस कमेटी में बड़ी और अहम जिम्मेदारी मिलने जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, इस बीच बीसीसीआई ने आवेदन जरूर मांगे हैं।
अभी अजीत अगरकर हैं सेलेक्शन कमेटी के चीफ
इस वक्त बीसीसीआई मेंस सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर हैं, लेकिन निकट भविष्य में इनकी टीम में बदलाव हो जाएगा। अजीत अगरकर की टीम में दो सदस्य बदले जाएंगे। बीसीसीआई ने रिक्तियां जारी हैं, उसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर तय की है। यानी इसमें अभी कुछ वक्त बाकी है। बीसीसीआई ने अभी तक ये साफ नहीं किया है, जो दो पद भरे जाएंगे, वे किस जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि नए मैंबर साउथ और सेंट्रल जोन के लिए होंगे।
प्रज्ञान ओझा को मिल सकती है कमेटी में एंट्री
इस बीच जानकारी मिली है कि साउथ जोन के एस शरत का कार्यकाल पूरा हो गया है। उन्हीं की जगह प्रज्ञान ओझा के आने की जानकारी मिली है। दूसरा नाम क्या हो सकता है कि इस पर अभी मोहर नहीं लगी है। क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि वेस्ट और नार्थ जोन के अजीत अगरकर और अजय रात्रा का अनुबंध बढ़ाया जा रहा है। यानी ये दोनों आगे भी सेलेक्शन कमेटी में बने रहेंगे।
ऐसा रहा है प्रज्ञान ओझा का इंटरनेशनल करियर
प्रज्ञान ओझा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उनकी पहचान एक गेंदबाज के रूप में रही है। प्रज्ञान ने 24 टेस्ट मैच खेलकर 24 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं 18 वनडे मुकाबले खेलकर उन्होंने 21 विकेट लिए हैं। कुल छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर प्रज्ञान ने 10 विकेट निकाले हैं। साल 2008 में वनडे से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले प्रज्ञान ने साल 2013 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।



More Stories
T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान का समर्थन क्या बनेगा उसके बाहर होने की वजह
IND vs NZ T20 Match : क्रिकेट फैंस के लिए जरूरी खबर IND vs NZ मैच में लागू होंगे नए नियम
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला, आयोजन में किए गए अहम बदलाव