Bastar Dussehra murder 5 अक्टूबर 2025, जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चल रहे ऐतिहासिक बस्तर दशहरे के बीच शनिवार देर रात एक भीषण वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। पसरा मैदान, जहां हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक दशहरा उत्सव का आनंद लेने आते हैं, वहां इस बार चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई।
Theft during Durga immersion: जश्न में शामिल होने आईं महिलाएं लौटीं डर और नुकसान के साथ
मामूली कहासुनी बना खूनी संघर्ष
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की है, जब दो गुटों के बीच मामूली बहस शुरू हुई। दोनों पक्ष नशे की हालत में थे, और बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने 24 वर्षीय करण बघेल पर चाकू से हमला कर दिया। करण, जो रेलवे कॉलोनी, जगदलपुर का निवासी था, दोस्तों के साथ दशहरे के मेले में आया था।
अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद घायल करण को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। हमले के बाद आरोपी युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR