Balrampur Bus Accident , रायपुर | छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पास हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना पर राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ी संवेदनशीलता दिखाते हुए भारी राहत राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले 10 मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने ‘X’ पर व्यक्त किया दुख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा:
“कल बलरामपुर के पास हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सहायता राशि प्रशासन द्वारा दी जाने वाली तत्काल राहत और बीमा राशि के अतिरिक्त होगी।
हादसे का विवरण: खुशियां मातम में बदलीं
यह भीषण हादसा रविवार शाम को तब हुआ जब बलरामपुर जिले के पीपरसोत गांव के ग्रामीण एक बस में सवार होकर झारखंड के लोध फल (Lodh Phal) में आयोजित एक विवाह पूर्व रस्म (लोटा-पानी) के लिए जा रहे थे।
-
ब्रेक फेल होना मुख्य कारण: प्राथमिक जांच के अनुसार, छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर स्थित ओरसा घाट की ढलान पर बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने हैंडब्रेक लगाकर बस रोकने की कोशिश की, लेकिन बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
-
क्षमता से अधिक यात्री: बताया जा रहा है कि बस में उसकी क्षमता से कहीं अधिक लगभग 87 यात्री सवार थे।
-
हताहतों की संख्या: हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 80 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR