Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Balod Mob Lynching : अर्धनग्न कर युवकों पर पेशाब, बालोद मॉब लिंचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार

Balod Mob Lynching , बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के शक में कुछ लोगों ने मिलकर तीन युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने न सिर्फ युवकों को गाड़ी से जबरन उतारकर बेल्ट, डंडे और हाथ-मुक्कों से पीटा, बल्कि उन्हें अर्धनग्न कर अपमानित किया और उनके ऊपर पेशाब तक किया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Permanent Judge Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा ने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की

पीड़ितों के मुताबिक, धमतरी जिले के रहने वाले वेद प्रकाश साहू सहित तीन युवक वैध दस्तावेजों के साथ छह नग बछड़ों को टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन में भरकर करहिभदर मवेशी बाजार ले जा रहे थे। बीते दिनों रात करीब 11:15 बजे भरदा–पेवरों मार्ग पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए युवकों को वाहन से नीचे उतारा और बिना किसी जांच-पड़ताल के उन पर हमला कर दिया।

बताया गया कि हमलावरों ने युवकों के कपड़े उतरवा दिए और उन्हें बुरी तरह पीटा। इस दौरान अपमानित करने की नीयत से उनके ऊपर पेशाब भी किया गया। मारपीट में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। गुरुर थाना पुलिस ने वीडियो और पीड़ितों के बयान के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

About The Author