Attack on student दुर्ग/भिलाई, 22 अक्टूबर 2025 – त्योहार की खुशियों के बीच भिलाई में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया। गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा के दौरान एक छात्र पर कटर से जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना वैशालीनगर थाना क्षेत्र की है, जहां विसर्जन की भीड़ के बीच हमला हुआ और आरोपी मौके से फरार हो गए।
भीड़ में छिपकर किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा के दौरान अचानक 5 युवकों ने मिलकर छात्र पर हमला किया। हमलावरों ने उसकी गर्दन पर कटर से वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उपस्थित लोगों ने तुरंत घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Murder of wife: मामूली कहासुनी के बाद पति ने सब्बल से की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
पुरानी रंजिश का मामला
पुलिस के शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला कोई आकस्मिक झगड़ा नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हमला था। आरोपियों और पीड़ित छात्र के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। विसर्जन यात्रा की भीड़ का फायदा उठाकर हमला किया गया और हमलावर अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए।



More Stories
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े
DSR 02 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!