Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Attack on Naib Tehsildar

Attack on Naib Tehsildar

Attack on Naib Tehsildar : छत्तीसगढ़ के कोरबा में नायब तहसीलदारों पर हमला, 4 आरोपित गिरफ्तार

Attack on Naib Tehsildar : कोरबा (छत्तीसगढ़), 11 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने दो नायब तहसीलदारों के साथ मारपीट की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Text Books : छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने दो फर्मों पर लाखों का जुर्माना लगाया, ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी

घटना का पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र के श्रमिक बस्ती का है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात हरदीबाजार के दो नायब तहसीलदार किसी कार्य से इलाके में पहुंचे थे। तभी नशे की हालत में कुछ युवकों ने उनसे बदसलूकी की और बाद में हाथापाई पर उतर आए।इस दौरान आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की और मौके पर उत्पात मचाया। किसी तरह अधिकारियों ने खुद को बचाकर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

रातभर चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन

शिकायत मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस सक्रिय हो गई। टीम ने रातभर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान स्थानीय युवकों के रूप में हुई है, जो उस समय शराब के नशे में थे।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

कुसमुंडा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है और घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है।

अधिकारियों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना से राजस्व विभाग के अधिकारियों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि सरकारी अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

About The Author