रायपुर : एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे शहादत मामले में एसआईए (Special Investigation Agency) कोंटा से 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संदेहियों के पास आंध्र प्रदेश के सिमकार्ड से लैस मोबाइल फोन मिले हैं.
पूरे मामले की जांच कर रही एसआईए ने जिन संदेहियों को हिरासत लेकर गोपनीय स्थान में पूछताछ कर रही है, उनके मोबाइल फोन से माओवादियों को पुलिस की गतिविधियों की देने की जानकारी मिली है. पूछताछ के जरिए घटना के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि 9 जून को सुकमा जिले के कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर पुलिस टीम तलाशी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एडिशनल एसपी आकाश राव गिरेपुंजे मौके पर ही शहीद हो गए, वहीं एसडीओपी कोंटा भानु प्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
Dhanteras 2025 : घर में मां लक्ष्मी का स्वागत, जानें क्या लाना चाहिए
रायपुर में ‘अमृत मिशन 2.0’ की पाइप चोरी रैकेट का खुलासा, पांच आरोपी नामजद