रायपुर : एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे शहादत मामले में एसआईए (Special Investigation Agency) कोंटा से 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संदेहियों के पास आंध्र प्रदेश के सिमकार्ड से लैस मोबाइल फोन मिले हैं.
पूरे मामले की जांच कर रही एसआईए ने जिन संदेहियों को हिरासत लेकर गोपनीय स्थान में पूछताछ कर रही है, उनके मोबाइल फोन से माओवादियों को पुलिस की गतिविधियों की देने की जानकारी मिली है. पूछताछ के जरिए घटना के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि 9 जून को सुकमा जिले के कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर पुलिस टीम तलाशी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एडिशनल एसपी आकाश राव गिरेपुंजे मौके पर ही शहीद हो गए, वहीं एसडीओपी कोंटा भानु प्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
More Stories
इस बार की वायरल सर्दी-बुखार अलग: मास्क और सैनिटाइजर को रखें आदत में शामिल
आठवें वेतन आयोग और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 3 जुलाई को कर्मचारी सौंपेंगे ज्ञापन, प्रदेश में जनजागरण अभियान जारी
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र 28th June तक की मुख्य खबरें