नई दिल्ली। एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 पदकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इनमें 50 स्वर्ण पदक शामिल हैं। यह भारत का अब तक का सबसे सफल अभियान माना जा रहा है।
चैंपियनशिप के अंतिम दिन शनिवार को अंकुर मित्तल ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने चार राउंड में 107 हिट लगाकर कजाकिस्तान के आर्टयोम चिकुलायेव (98) और कुवैत के अहमद अलफस्सी (96) को पीछे छोड़ दिया।
दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित 15वीं एशियाई चैंपियनशिप की तुलना में भारत ने इस बार 35 पदक अधिक जीते। इस बार की 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मेजबान देश कजाकिस्तान दूसरे स्थान पर रहा, जबकि चीन तीसरे स्थान पर रहा।
बस चालक की क्रूरता, सड़क पर बैठे मवेशी को रौंदा
More Stories
17 साल बाद हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड फिर सुर्खियों में, ललित मोदी ने जारी किया वीडियो
पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को दी मात, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंतिम 8 में बनाई जगह
Commonwealth Games 2030 : कैबिनेट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के लिए भारत की दावेदारी को मंजूरी दी