दुबई। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लीग चरण में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था, जबकि सुपर-4 के मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 सितंबर के मैच को लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में दो शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय कप्तान से जवाब मांगा है।
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, पुलिस ने भेजा जेल
वहीं भारतीय टीम ने 21 सितंबर को हुए सुपर-4 मैच में साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ की उकसावे वाली हरकतों को लेकर ICC के मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भारतीय टीम ने रऊफ और फरहान के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को हुए मैच में फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले से ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, जबकि हारिस रऊफ ने संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद आक्रामकता दिखाई। भारतीय टीम का कहना है कि इस तरह की हरकतें खेल भावना के खिलाफ हैं और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
More Stories
Team India Clean Sweep : दिल्ली टेस्ट में हासिल हुई 2-0 की क्लीन स्वीप
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल
India : ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया