दुर्ग. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने बीती रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक चौहान टाउन स्थित मकान में युवती के साथ रह रहा था. युवती महीनेभर पहले अपने घर असम चली गई. उसके बाद से युवक अकेला था. यह मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है. पुलिस ने युवक के परिजनों से सम्पर्क कर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक विकास धनी परिजनों से अलग रहकर एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. घटना के दौरान युवती अपने घर गई हुई थी. परिजनों के बार-बार कॉल करने पर भी जब युवक ने फोन नहीं उठाया तो परिजन उसके घर पहुंचे. इसके बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई. स्मृति पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.
इलेक्ट्रिक टूथब्रश ने खोली पति की बेवफाई की पोल, पत्नी ने ऐप के ज़रिए किया खुलासा
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि विकास धनी पिता अजय कुमार धनी (34 वर्ष) सूर्या मॉल स्थित जिम में काम करता था. परिजनों के अनुसार विकास चौहान टाउन में एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महीनेभर पहले युवती अपने घर चली गई. इसके चलते युवक अकेला था.
परिजनों से रोजाना युवक से कॉल पर बात होती थी. 26 मई की रात करीब 11.30 बजे उसके पिता से बात हुई, लेकिन अगले दिन जब उसके घरवालों ने कॉल किया तो युवक ने कोई रिप्लाई नहीं दी. कई बार कॉल करने के बाद फोन रिसीव नहीं होने से परिजन परेशान हो गए. इस पर चौहान टाउन स्थित उसके घर पहुंचे, जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. पुलिस को सूचना देकर दरवाजा खुलावाया गया तो विकास फंदे पर लटका मिला. इस मामले में पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.
More Stories
न्यूड पार्टी मामले में पुलिस का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार
लूटकांड का खुलासा: नाबालिग नौकर निकला मास्टरमाइंड, इंस्टाग्राम मैसेज से दी थी वारदात की सूचना
CG NEWS: फिश कंपनी ड्राइवर से 2.57 लाख रुपए की लूट, पुलिस जांच में जुटी