नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज फिर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के डीजी सामने आए और उन्होंने कई नए खुलासे किए। इससे पहले वायुसेना ने ये भी बताया कि उन्होंने कराची सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया था।
चीन की मिसाइल मार गिराई
भारतीय सेना ने कहा कि उसने चीन की मिसाइल को भी मार गिराया। सेना ने कहा कि उसने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था।
सीजफायर उल्लंघन के बाद पीएम मोदी की हाईलेवल बैठक, सीमावर्ती राज्यों की स्थिति पर मंथन
पाक सेना ने आतंकियों का साथ दिया
- एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने इस बार फिर से देखा कि कैसे पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि पाक ने आतंकवादियों के लिए भारत पर हमला करना चुना, जिसके कारण हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
- हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से।
- हमारे हथियार समय पर खरे उतरे। हमारी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश’ अच्छा काम कर रही है।
- डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे।
- सेना ने कहा कि हम किसी भी अगले मिशन के लिए तैयार हैं।
हमारी लड़ाई आतंकियों से, न कि पाक सेना से
सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा उद्देश्य केवल आतंकियों का सफाया करना था, न कि पाक सेना से लड़ना। सेना ने ये भी कहा कि हमारे सभी एयरबेस पहले की तरह फुली ऑपरेशनल हैं और वो कभी भी नए मिशन के लिए तैयार हैं।
पाक के पाप का घड़ा भर चुका था
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमले के बाद पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका था।
ADVERTISEMENT
Classified ads available in Chhattisgarh of goods for sale from cars, furniture, electronics to jobs and services listings. Buy, Sell or Rent something today!
छत्तीसगढ़ में कारों, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर नौकरियों और सेवाओं की लिस्टिंग तक की बिक्री के लिए वर्गीकृत विज्ञापन उपलब्ध हैं। आज ही कुछ खरीदें, बेचें या किराए पर लें!
ADVERTISEMENT
हाईसिक्यूरिटी वाहन पंजीयन नम्बर प्लेट सम्बन्धी जानकारी
HSRP NUMBER PLATE INFORMATION
संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
👇👇
🔗 HSRP दस्तावेज़ की जानकारी के लिए
🔗 आपके निवास के निकटतम Fitment Center की जानकारी के लिए
More Stories
मधुमेह के मरीजों के लिए वरदान ‘Insulin Plant’: जानिए कैसे यह पौधा बदल सकता है आपकी जिंदगी
वेटिंग टिकट का झंझट खत्म! रेलवे अब 24 घंटे पहले बताएगा कन्फर्मेशन की स्थिति
“सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र | 16th June 2025 तक की मुख्य खबरें”